Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

साफ कह दो

साफ कह दो अब मुलाकात गवारा नहीं है तुम्हारे इंतजार में यह आंखें बार-बार नम हो जाती है काश मेरे आंसुओं की कीमत तुम समझ पाती तुम्हारी खट्टी मीठी नमकीन बातों को सुनकर दिल को सुकून मिलता है ऐसे ही प्यार बनकर उम्र भर मुझपर बरसती रहना  सुबह की अच्छी हवाएं मन को ताजा करती हैं मेरी खुशियों में चार चांद लग जाता है अपनी खूबसूरत आंखों से इशारा करती हो और आंखों में आंखें डालकर बातें करती हो  हर वक्त तुम्हारी यादों में खोया रहता हूं काश अपनी नसीब अच्छी होती और मेरी ख्वाहिशे पूरी हो जाती

तुम्हारी मीठी-मीठी बातों ने

तुम्हारी मीठी-मीठी बातों ने मेरे दिल पर ऐसा जादू कर दिया मन ढूंढता है खूबसूरत जिंदगी आपके प्यार में