मुझे विश्वास है तुम बेवफा नहीं हो सकती तुम्हारे लौटकर आने तक इंतजार करूंगा आपके प्यार के दरिया में हम डूब जाना चाहते हैं वादों का अंजाम चाहते हैं और ज्यादा इंतजार हमसे हो नहीं सकता
साफ कह दो अब मुलाकात गवारा नहीं है तुम्हारे इंतजार में यह आंखें बार-बार नम हो जाती है काश मेरे आंसुओं की कीमत तुम समझ पाती तुम्हारी खट्टी मीठी नमकीन बातों को सुनकर दिल को सुकून मिलता है ऐसे ही प्यार बनकर उम्र भर मुझपर बरसती रहना सुबह की अच्छी हवाएं मन को ताजा करती हैं मेरी खुशियों में चार चांद लग जाता है अपनी खूबसूरत आंखों से इशारा करती हो और आंखों में आंखें डालकर बातें करती हो हर वक्त तुम्हारी यादों में खोया रहता हूं काश अपनी नसीब अच्छी होती और मेरी ख्वाहिशे पूरी हो जाती